
Current Affairs July 2020 in Hindi – स्टूडेंट ! हम यहाँ पर आपके लिए हर महीने की तरह जुलाई महीने का कर्रेंट अफेयर्स का क्वेश्चन लेकर आये है जिसे आप यहाँ से तैयारी कर सकते है| जैसा की आपको पता है सभी एग्जाम में कर्रेंट अफेयर्स के क्वेश्चन जरुर से पूछे जाते है इसलिए कर्रेंट अफेयर्स के क्वेश्चन तैयार करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है|
1.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
A) अमला शंकर
B) मृणालिनी साराभाई
C) सितारा देवी
D) शोभना नारायण
2. कारगिल विजय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 25 मई
B) 10 जून
C) 26 जुलाई
D) 15 मार्च
3. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए कितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं?
A) 55 करोड़ रुपए
B) 25 करोड़ रुपए
C) 35 करोड़ रुपए
D) 15 करोड़ रुपए
4. खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने किस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है?
A) नेपाल
B) चीन
C) रूस
D) जापान
5. निम्न में से किस राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है?
A) पंजाब
B) दिल्ली
C) कर्नाटक
D) हरियाणा
6. भारत और किस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है?
A) नेपाल
B) चीन
C) बांग्लादेश
D) ब्रिटेन
7. भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को कितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) 40 करोड़ डॉलर
B) 20 करोड़ डॉलर
C) 30 करोड़ डॉलर
D) 10 करोड़ डॉलर
8. संयुक्त अरब अमीरात के बाद हाल ही में किस देश ने भी अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक लांच कर दिया?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) नेपाल
9. किस राज्य सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) बिहार
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) कर्नाटक
10. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया?
A) पाकिस्तान
B) ऑस्ट्रेलिया
C) चीन
D) अमेरिका
11. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
A) सुमित देब
B) अनुज प्रताप
C) राहुल कुमार
D) प्रमोद त्यागी
12. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 15 जून
B) 10 मार्च
C) 23 जुलाई
d. 18 अप्रैल
13. झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को कितने साल तक की जेल हो सकती है?
A) चार साल
B) सात साल
C) एक साल
D) दो साल
14. पुडुचेरी सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को निम्न में से कितनी आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?
A) एक लाख
B) सात लाख
C) पांच लाख
D) तीन लाख
15. निम्न में से किस राज्य सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक पेश करने वाली है?
A) कर्नाटक
B) बिहार
C) झारखंड
D) हरियाणा
16. हाल ही में किस बैंक ने देश के सभी जिलों में सैनिटाइजर और मास्क बाँटने का अभियान लॉन्च किया है?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) देना बैंक
D) एक्सिस बैंक
17. किस देश ने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है?
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) पाकिस्तान
18. ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
A) विक्रम सेठ
B) साहिल सेठ
C) मनोज त्रिपाठी
D) आलोक शर्मा
19. हाल ही में किस देश ने पहले मंगल जांच तियानवेन-1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया?
A) पाकिस्तान
B) बांग्लादेश
C) चीन
D) नेपाल
20. हाल ही में किस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) असम
D) गुजरात
21. हाल ही में किस देश ने एक बार पुनः वर्ष 1996 के भू-हस्तांतरण के प्रस्ताव की ओर संकेत देते हुए सीमा विवाद को सुलझाने के लिये भूटान को एक समाधान पैकेज का प्रस्ताव दिया है?
A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) चीन
D) भारत
22. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने देश की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के निलंबन को कितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है?
A) दस महीने
B) छह महीने
C) आठ महीने
D) तीन महीने
23. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
A) प्रवासी रोजगार ऐप
B) हमसफर रोजगार ऐप
C) साथी रोजगार ऐप
D) सोच रोजगार ऐप
24. अमेरिका ने किस देश को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है?
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) रूस
25. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है?
A) बिहार
B) पंजाब
C) झारखंड
D) उत्तराखंड
26. केंद्र सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को कितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है?
A) 31 दिसंबर 2020
B) 15 अगस्त 2020
C) 10 अक्टूबर 2020
D) 01 दिसंबर 2020
27. निम्न में से किस मशहूर मंदिर ने आदि महोत्सव (जुलाई-अगस्त) के उपलक्ष पर झंडा फहराया?
A) मीनाक्षी मंदिर
B) महाकालेश्वर मंदिर
C) अयोध्या मंदिर
D) दक्षिणेश्वर काली मंदिर
28. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किस देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 आयोजित करना चाहता है?
A) नेपाल
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) संयुक्त अरब अमीरात
29. डीआरडीओ द्वारा भारतीय सेना हेतु स्वदेशी विकसित ड्रोन का क्या नाम है?
A) भारत
B) भीष्म
C) कर्ण
D) पृथ्वी
30. ओडिशा सरकार ने किस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है?
A) रंगबती
B) गीता गोविंदा
C) राहुल सचदेवा
D) गोविंद प्रभाकर
Leave a Reply